-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्मे जितनी हिट रही हैं, उतने ही उनके अफेयर के चर्चे भी रहे हैं। सनी देओल का पहला अफेयर अपनी डेब्यू फिल्म बेताब की एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रहा था। अमृता और सनी के अफेयर की चर्चा उन दिनों सुर्खियों में थी, लेकिन सनी के शादीशुदा होने की बात सामने आते ही अमृता ने उनसे किनारा कर लिया। ब्रेकअप के दर्द में मरहम उस समय डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) बन कर आई थीं। इसके बाद सनी का नाम डिंपल के साथ अब तक जुड़ता रहा है। हालांकि, बीच में रवीना टंडन (Raveena Tandon) से भी सनी के लिंकअप की खबरे आती थीं, लेकिन डिंपल के साथ उनकी नजदिकियां ज्यादा चर्चा में रही थीं। डिंपल और अमृता दोनों का सनी के साथ अफेयर रहा है। ऐसे में इन दोनों एक्ट्रेस का आपस में कैसा संबंध रहा है, चलिए आपको बताएं।
-
सनी देओल की पहली फिल्म में अमृता सिंह उनके अपोजिट थीं। फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच करीबी बढ़ी थी, लेकिन सनी के शादीशुदा होने की बात अमृता पचा नहीं पाईं और उनसे रिश्ता तोड़ लिया।
-
अमृता सिंह के बाद सनी देओल की जिंदगी में डिंपल कपाड़िया की एंट्री हुई। 1984 की फिल्म मंजिल-मंजिल में काम के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। ये वो दौर था जब डिंपल कपाड़िया अपने पति राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थीं।
-
सनी देओल संग डिंपल के अफेयर की खबरे आने के बाद भी अमृता सिंह के अंदर न तो डिंपल और न ही सनी को लेकर कोई विवाद रहा। अमृता उस समय सैफ अली खान के साथ अफेयर में थीं।
-
पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, ''जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं।
-
बात डिंपल और अमृता के आपसी संबंधों की करें तो दोनों ही एक्ट्रेस के बीच दोस्ताना संबंध है।
-
बात डिंपल और अमृता के आपसी संबंधों की करें तो दोनों ही एक्ट्रेस के बीच दोस्ताना संबंध है।
-
डिंपल और अमृता की ये दोस्ती हल्की फुल्की नहीं, बल्कि गंभीर है। दोनो साथ में घूमने जाती हैं, एक साथ शॉपिंग और फिल्म देखने तक जाती हैं।
-
डिंपल अधिकतर अमृता का बर्थडे उनके साथ ही मनाती हैं।
-
डिंपल और अमृता के बच्चों के बीच में रिलेशन काफी अच्छा है। (All Photos; Social Media)
